सोमवार, 18 जून 2012

Prime Minister had surrendered before Fundamentalists and religious hypocrats : Uttrakhand Janmanch



           Janmanch launches "HallaBol" agitation
           against P.M. and Save Ganga Movement

Uttrakhand Janmanch today held a demonstration against the closure of various hydro projects in Uttrakhand with shouting slogans against Central government and Shankracharya Swarupanand Sarswati.Janmanch alleges that Prime Minister Manmohan Singh has surrendered before religious fundamentalists and hypocrats. Janmanch also announces that the workers of Uttrakhand Janmanch will allow Swarupanand Sarswati to enter in hills of Uttrakhand. Janmanch leaders said that their forum does not recognize Swarupanand as Shankracharya or Religious leader.
The workers of Uttrakhand Janmanch today took the procession from Panchayati mandir to Clock tower square  . They were shouting slogans against Prime minister Manmohan Singh and Swarupanand Sarswati. Addressing the gathering of protesters the Secretary General of Janmanch Rajen Todariya alleged that it is unfortunate that the P RIME Minister of India has surrendered before the religious fundamentalists and hypocrats. He said that it is unfair to scrape the ongoing hydro projects in Uttrakhand on false religious grounds even crores of rupees have been spent on these projects. He said that Swami Swarupanand is only a religious mafia and he is nothing to do with Hindu religion. He alleges that this whole movement is backed by R.S.S. and V.H.P. Bhagvati Pd Maindoli, Secretary D.A.V. College Student Union allged that central government is forcing the youths of Uttrakhand to the path of violence . He said that there is no employment in Uttrakhand, more than one million youths are unemployed. It is dangerous to scrap the projects; it would lead a chain of unemployment. Mr Anand Chandola and Shivanan Pandey and President of Mahila Janmanch Mrs. Urmila Pant also addressed the gathering. Later the activists of Janmanch burnt the effigies of P.M. and Shankaracharya Swami Swarupanand Sarswati. 

Activists of Uttrakhand Janmanch burnt the effigies of P.M. and Shankracharya Swarupanand Sarswati. Janmanch said  Save Ganga Movement is the Hippocratic movement and  driven by religious parasites and foreing funded N.G.Os .


     उत्तराखंड जनमंच ने प्रधानमंत्री और शंकराचार्य का पुतला फूंका

                 कट्टरपंथियों के आगे पीएम ने समर्पण किया- जनमंच

                शंकराचार्य स्वरुपानंद को पहाड़ में नहीं घुसने देंगे
       श्रीनगर,चंबा,उत्तरकाशी और गोपेश्वर में भी पीएम व शंकराचार्य के पुतले फूंके
श्रीनगर समेत पहाड़ की अन्य पनबिजली परियोजनाओं पर काम रोके जाने के केंद्र सरकार के फैसले से गुस्साए उत्तराखंड जनमंच ने आज नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और घंटाघर पर प्रधानमंत्री और शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती के पुतले जलाए। जनमंच के आह्वान पर आज चंबा, उत्तरकाशी,श्रीनगर और गोपेश्वर में भी प्रधानमंत्री और स्वरुपानंद सरस्वती के पुतले जलाए गए। उत्तराखंड जनमंच ने प्रधानमंत्री पर धार्मिक कट्टरपंथियों के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में बिजली और पानी केे संकट के लिए केंद्र सरकार और धार्मिक कट्टरपंथियों की जमात दोषी है।जनमंच ने ऐलान किया है कि स्वरुपानंद सरस्वती के पहाड़ में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इसे अमली जामा पहनाने के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह में पीपलकोटी में लोक संसद बुलाई जाएगी।  जनमंच ने चुनौती दी है कि यदि स्वरुपानंद में हिम्मत हो तो वह सार्वजनिक घोषणा कर पहाड़ में घुसकर देख लें। उत्तराखंड जनमंच ने कहा है कि स्वरुपानंद को वह शंकराचार्य नहीं मानता । जनमंच नेताओं ने कहा कि स्वरुपानंद सरस्वती सिर्फ कांग्रेसी नेता है।
लोहारीनाग पाला,पाला मनेरी, भैरोंघाटी,पीपलकोटी और श्रीनगर जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से नाराज उत्तराखंड जनमंच कार्यकर्ताओं और छात्रों ने आज केंद्र सरकार और शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री और शंकराचार्य का पुतला फूंका। इससे पहले जनमंच कार्यालय पर जमा प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने प्रधानमंत्री पर धार्मिक कट्टरपंथियों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होने कहा   कि इस अन्याय की राजनीतिक कीमत कांग्रेस को चुकानी होगी। जनमंच नेता ने कहा कि टिहरी लोकसभा के उपचुनाव में पहाड़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखायेगी। इस मौके पर बोलते हुए जनमंच के उपाध्यक्ष आनंद चंदोला और पीपलकोटी परियोजना बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव राजेंद्र हटवाल ने कहा कि उत्तराखंड जनमंच भरत झुनझुनवाला और रवि चोपड़ा जैसे लोग क्षेत्रवादी और पहाड़ विरोधी हैं।उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को प्रदेश में रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डीएवी काॅलेज छात्रसंघ के महासचिव भगवती प्रसाद मैंदोली ने कहा कि रोजगार देने के बजाय केंद्र सरकार ऐसे हालात पैदा कर रही है जिससे राज्य में बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्हाने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के छात्र और नौजवान पूरी तरह से उत्तराखंड जनमंच के अभियान के साथ हैं। उन्होने आगाह किया कि यदि केंद्र ने तत्काल सभी पनबिजली परियोजनाओं पर फिर से काम शुरु कराने का फैसला नहीं किया तो राज्य में व्यापक छात्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। उत्तराखंड महिला जनमंच की महानगर अध्यक्ष उर्मिला पंत ने कहा कि अपने बच्चों के रोजगार की रक्षा के लिए उत्तराखंड की महिलायें कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। सभा में जनमंच के मीडिया प्रमुख शिवानंद पांडे  भी मौजूद थे।













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें