यूकेडी के ताबूत पर आखिरी कील
Divakar Sold UKD To BJP |
दिवाकर भट्ट ने खुद और ओमगोपाल रावत को कमल चुनाव चिह्न पर लड़ने का फैसला कर यूकेडी के ताबूत पर आखिरी कील ठोक दी है। यह वही भाजपा है जिसने हरिद्वार मिलाकर उत्तराखंड का सत्यानाश किया। वही भाजपा जिसके नेता राजनाथ सिंह ने मुजफ्फर नगर कांड के दोषी आईएएस अफसर एपी सिंह को अपना प्रमुख सचिव बनाकर प्रतिष्ठित किया। वही भाजपा है जिसके मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा में मूल निवासियों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश की। सन् 2007 में रिषीकेश की बैठक में भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लेकर यूकेडी नेताओं ने यूकेडी के मृत्युपत्र पर दस्तखत कर दिए थे। त्रिवेंद्र और दिवाकर की महत्वाकांक्षाओं ने यूकेडी को नष्ट कर दिया। यूकेडी के ईमानदार और पहाड़ियों के प्रति वफादार कार्यकर्ताओं को अब बाहर आकर एक नए क्षेत्रीय दल की स्थापना के लिए पहल करनी होगी ताकि स्व0 डीडी पंत, इंद्रमणि बडोनी समेत पहाड़ी क्षेत्रवाद का सपना देखने वाले नेताओं के सपने का अंजाम तक पहुचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें